बांका: जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार खेतों में पराली जलाने पर कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. बांका और रजौन में फसल तैयार कर पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई, सरकारी योजनाओं से भी किए जाएंगे वंचित - bihar news update
बांका में पराली जलाने वाले दो किसानों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई, सरकारी सुविधाओं से भी किए जाएंगे वंचित
ये भी पढ़ें:आग लगने से जली 100 बीघा में लगी गेहूं की फसल
दो किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मो.सेराज ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्देश पर गोसाइचक और बांका के दो किसानों के खिलाफ प्राथमिकी टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जिनपर प्राथमिकी दर्ज हुई है उसमें रजौन के गोसाइचक निवासी किसान नीलेश कुमार और बांका के जोगडीहा निवासी किसान सर्वेश्वरी चरण लाल शामिल हैं. दोनों ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया और खेत में पराली जलाया.
पराली जलाई तो नहीं मिलेगा योजनाओं का फायदा
पराली जलाने पर किसानों पर प्राथमिकी दर्ज होने के साथ-साथ सरकार की ओर से दी जाने वाली सारी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया है कि गाइडलाइन का पालन करें और खेतों में पराली जलाने के बजाय उसका बेहतर तरह से प्रबंधन करें.