बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, कई लोगों के उड़े आशियाने - बिजली पोल धाराशायी

बांका में मंगलवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस आंधी ने जिले के कई क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई. कई क्षेत्रों में बिजली सेवाएं भी ठप हैं.

बांका
बांका

By

Published : May 27, 2020, 8:26 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:04 AM IST

बांका: मंगलवार की रात को आई आंधी और बारिश ने जिले के कई क्षेत्रों में तबाही मचाई है. इस दौरान दर्जनों बड़े-बड़े वृक्ष धराशायी होकर मकानों पर गिर गये, जिस कारण अधिकतर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, इस आंधी में बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है.

घर की छत उड़ी

बिजली का पोल धाराशायी
आंधी और बारिश में बिजली का पोल धराशायी होकर जमीन पर गिर पड़ा. कई जगह बिजली के तार भी टूटकर बिखर गए. इससे कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. बादशाहगंज गांव स्थित सेवानिवृत्त दारोगा रामरेखा सिंह के मकान की छत आंधी में उड़ गई.

देखें वीडियो

आधी रात में सिर के ऊपर से उड़ी छत
मामले को लेकर दारोगा के बेटे अंजय कुमार ने बताया कि हम सभी परिवार वाले घर में सोये हुए थे. अचानक तेज आंधी आई, जिसमें मकान पर लगी लोहे की छत जमींदोज हो गया. हमने किसी तरह सपरिवार भागकर अपनी जान बचाई है.

आंधी से गिरे वृक्ष के कारण बुधवार को सड़कों पर कई घंटे तक जाम लगा रहा. करीब 5 घंटे बाद वृक्ष को हटाया गया जिसके बाद यातायात शुरू हो पाया.

Last Updated : May 29, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details