बांका (रजौन):जिले में सोमवार की रात डीएन सिंह कॉलेज परिसर में घंटों उत्पात मचाते हुए अज्ञात चोरों ने 11 रूम का ताला तोड़कर कॉलेज से संबंधित सारे कागजात दस्तावेज, छात्र-छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र सहित आवश्यक सामग्रियां तहस-नहस करते हुए लाखो की संपत्ति चोरी कर लिया. वहीं, चोरी की सूचना मिलते ही कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी थाना को दिया. सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान कॉलेज पहुंचकर पूरी जानकारी प्राप्त किया.
जानकारी के अनुसार, चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर नौ गोदरेज का ताला तोड़ दिया. लाइब्रेरियन भूपेंद्र प्रसाद सिंह के गोदरेज से आवश्यक बैंक पासबुक सहित अन्य सामग्री भी ले गए. चोरों ने फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, ज्योग्राफी सहित सभी प्रैक्टिकल रूम का ताला तोड़कर सामग्रियों को भी क्षति पहुंचाया है. चोरों ने दो दर्जन गोदरेज का ताला तोड़कर सामान चोरी किया.