बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सौतेली मां ने 6 वर्षीय बेटे की गला दबा कर की हत्या, गिरफ्तार - मां ने की बेटे को हत्या

बांका में एक सौतेली मां ने 6 वर्षीय बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

banka
बेटे की गला दबा कर की हत्या

By

Published : Oct 3, 2020, 10:52 PM IST

बांका (अमरपुर): थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार को एक सौतेली मां ने अपने 6 वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक बालमुकुन्द तांती का 6 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार बताया जाता है. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर महिला को घर में बंद कर दिया और घटना की जानकारी थाने में दे दी.

महिला को किया गया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, अवर निरिक्षक राजीव रंजन, रामाशंकर सिंह, सहायक अवर निरिक्षक जमशेद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. वहीं महिला को गिरफ्तार करते हुए थाना परिसर लाया गया है.

दो वर्ष पहले मौत
गिरफ्तार महिला बालमुकुन्द तांती की दूसरी पत्नी सुमन देवी बताई गयी है. मृतक बालक के दादा भुदेव तांती से मिली जानकारी के अनुसार बालमुकुन्द तांती की पहली पत्नी की दो वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गयी थी. बालमुकुन्द को पहली पत्नी से दो जुड़वां बच्चे थे. जिसमें एक बच्चे की परवरिश कजरैली थानाक्षेत्र के महारथोचक गांव में रह रही फुआ करती थी.

सोहित की गला दबाकर हत्या
दूसरा बच्चा सोहित अपने दादा-दादी के पास रहता था. बच्चे की परवरिश के लिए बालमुकुन्द ने भागलपुर के बिनरौद बड़हरी गांव में सुमन देवी के साथ विवाह किया था. शादी के बाद सौतेली मां के नजर में सोहित कांटे की तरह चुभ रहा था. मौका मिलते ही सौतेली मां ने शुक्रवार को सोहित की गला दबाकर हत्या कर दी.

सजा दिलाने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन बच्चे को इनके दादा-दादी अपने साथ खेतों पर ले जाते थे. शुक्रवार को शायद इनके दादा और दादी बच्चे को खेत पर ले जाना भुल गये और मौका देखकर सौतेली मां ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सौतेली मां को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की हत्या मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक बच्चे के पिता के दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details