बांका: रमजान को लेकर जिले के सभी थानों से लेकर जिला मुख्यालय में भी शांति समिति की बैठक हुई है. अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बैठक की. इस दौरान रमजान में लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अधिकारियों की अपील पर घर में ही नमाज अदा करने पर सहमति दी है.
बांकाः रमजान में बेवजह बाहर नहीं निकलेंगे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ही पढ़ेंगे नमाज - लॉक डाउन
रमजान माह शुरू होने से पूर्व अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठककर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व घरों में ही रहने की भी अपील की. रमजान के दौरान लोग मस्जिद और ईदगाह जाने के बजाय घरों में ही नमाज अता करेंगे.
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को रमजान की तैयारी को लेकर निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में जिले के सभी थाना में शांति समिति की बैठक हुई है जिसमें लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर सहमति बनी है. रमजान के दौरान लोग मस्जिद और ईदगाह जाने के बजाय घरों में ही नमाज अदा करेंगे.
घरों में ही करेंगे नमाज अता
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार की तरफ से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश मिला है. इन सभी बिंदुओं पर लोगों से चर्चा हुई है. सभी लोगों ने रजामंदी जाहिर करते हुए सरकार के निर्णयों का पालन करने का फैसला किया है. रमजान के दौरान लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. मस्जिद और ईदगाह में जाने की बजाय लोगों अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे. मौलवियों ने भी लोगों से घर पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की.