बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया के मंदिरों में मां काली की प्रतिमा प्रतिस्थापित, लोगों ने शुरू की पूजा अर्चना - There is no lack in the faith of devotees

जिले के कटोरिया गांव में मां काली की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. वहीं मंदिर में त्योहार के अवसर पर कोरोना काल में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

बांका
प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी करते मंदिर कमीटि के सदस्य

By

Published : Nov 14, 2020, 10:24 PM IST

बांका(कटोरिया): कटोरिया बाजार एवं आसपास के मंदिरों में शनिवार की रात्रि मां काली की प्रतिमा की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई. इसके बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए खोल दिया गया. वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई पूजा अर्चना के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे. कोरोना काल में भी मंदिर में श्रद्धालुओं के आस्था में कोई कमी नहीं आयी.

नौ जगहों पर प्रतिष्ठापित की गई है मूर्ति
कटोरिया हाट स्थित दुर्गा मंदिर में आचार्य विवेकानंद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठापित मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. कटोरिया के अलावा इनारावरण, मालबथान, भोरसार, राधानगर, जमदाहा, बहदिया, बेलचूर और प्रखंड कॉलोनी में भी मां काली की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई.

पूजा-अर्चना हुई शुरू
कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के काली मंदिरों का पट खुलते ही दर्शन और पूजा अर्चना शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं द्वारा घर और परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details