बांका:रजौन प्रखंड के सिंहनान पंचायत अंतर्गत भगवानपुर गांव में भगवान बुद्ध की आकर्षक प्रतिमा मिली है. ये प्रतिमा कैथा पोखर की खुदाई के दौरान मिली. इससे आस-पास के गांवों के लोगों में खुशी और उत्सुक्ता है.
भगवान बुद्ध की प्रतिमा मिलने के बाद इसकी जानकारी अधिकारियों की दी. वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने इसकी पुष्टि की. साथ ही बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा को सुरक्षित रखवाया और पुरात्व विभाग को इसकी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: बांका में अपराधी बेखौफ, स्वर्ण व्यवसायी से की 20 लाख रुपये की लूट
जेसीबी से खुदाई के दौरान मिली प्रतिमा
इस प्रतिमा को लेकर भगवानपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार और ग्रामीण धनंजय यादव ने बताया कि जेसीबी से पोखर की मिट्टी की खुदाई के दौरान यह प्रतिमा मिली है. यहां पर संवेदक ट्रैक्टर के जरिए भारी मात्रा में बालू का उठाव करते थे.