बांकाः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा में भाग लेने आज बांका पहुंचे. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह, भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल भी मौजूद थे.
सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश में जाति का बंधन टूट चुका है. सभी लोग ये चाहते है कि इस देश को एक बार फिर से मजबूत प्रधानमंत्री मिले. सारी जनता यही चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने. नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है , वो किसी से छुपा नहीं है. वो हमेशा विकास का काम करेंगे.
जनसभा को संबोधित करते एनडीए नेता क्या बोलेभूमि सुधार मंत्री
भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशिल मोदी लगातार बिहार राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का काम कर रहे हैं. राम नारायण मंडल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं.
नीतीश ने दी 24 घंटे बिजली
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ कागज के पन्ने उड़ाना जानते हैं. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बांका जिला के लोग पहले सावन का इंतजार करते थे कि सावन कब आएगा अगरसावन आएगा तो बिजली 24 घंटे रहेगी. लेकिन जब से बिहार में नीतीश की सरकार ने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया बांका जिले में सालो भर 24 घंटे बिजली रहती है.