बांका(कटोरिया): सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार सोमवार को कटोरिया पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और दिव्यांग जनों के साथ संयुक्त बैठक कर दिव्यांगों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के हित में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं.
घर बैठे दिव्यांगों को मिले लाभ
डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा "सरकार की मंशा है कि हर दिव्यांग को घर बैठे सारी सुविधाओं का लाभ मिले. अधिकांश जगहों पर सिर्फ दिव्यांगता पेंशन और ट्राई साइकिल देकर दिव्यांगों को भ्रमित कर दिया जाता है. सारी योजनाओं का लाभ दिव्यांग जनों को मिलना चाहिए. सभी गरीबी उन्मूलन योजना में पांच प्रतिशत का आरक्षण दिव्यांगों को है."