बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: स्टेट बैंक के सफाई कर्मी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - स्टेट बैंक के सफाई कर्मी

बांका जिले के चांदन थाना के आनन्दपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज स्टेट बैंक के सफाई कर्मी की लाश बुधवार सुबह एक धान के खेत से बरामद हुई है, जहां उसकी बाइक भी थी. पुलिस दुर्घटना के साथ हत्या की दृष्टि से जांच कर रही है.

State bank sweeper
State bank sweeper

By

Published : Sep 16, 2020, 10:06 PM IST

बांका(चांदन): जिले के आनन्दपुर ओपी के सिम्भूकुरा निवासी बैंक कर्मी माइकल बेसरा की लाश उसकी बाइक सहित मथुरामोड और लालपुर के बीच धान की खेत में मिली है. परिवार वाले हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है. वहीं घटना की सुचना मिलने पर पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. दुर्घटना एवं हत्या की हर पहलू की जांच कर रही है.

धान की खेत में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार माइकल बेसरा 5कई वर्षों से भैरोगंज स्टेट बैंक में अनुकम्पा के आधार पर आदेशपाल की नौकरी करता था और वो भैरोगंज में ही रहता था. लेकिन पुत्र के बुलावे पर वह बीते मंगलवार को बैंक की ड्यूटी करने के बाद वापस अपने घर लौटने के क्रम में मथुरा मोड़ एवं लालपुर के बीच कच्ची सड़क किनारे एक पुलिया के पास धान के खेत में मरा पड़ा दिखाई दिया. जिसपर आने जाने वाले लोगो की इस पर नजर पड़ी, तो इसकी सूचना परिजनों को दी.

जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, मृतक अपने परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था. जिसकी मौत पर पूरे परिवार में कुहराम मच गया. मृतक को दो बेटी सुमित्रा कुमारी उम्र 10 वर्ष, अनिशा कुमारी उम्र 8 वर्ष, 1 पुत्र रोशन कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष और पत्नी सूरज मुनि किसकू उम्र 35 वर्ष है. परिजनों के अनुसार यह मामला हत्या का बताया जा रहा है. जिसका कारण जमीन विवाद के लिए मुकदमा होना बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details