बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SSB ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 200 गरीबों की हुई जांच - बांका समाचार

बांका में SSB की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जहां गरीब, असहाय लोगों की जांच की गई और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी गई है.

ssb set up free health check-up camp
नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन

By

Published : Oct 31, 2020, 12:21 PM IST

बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के दुल्लीसार गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) डी कंपनी 16वीं बटालियन खैरा, जमुई के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया.

200 से अधिक लोगों की जांच
इस जांच शिविर के दौरान एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट डॉ मेजर नवीन कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने लगभग 200 से अधिक गरीब, लाचार, दिव्यांग और बेसहारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. इसके साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई.

रहन-सहन के प्रति किया जागरूक
डिप्टी कमांडेंट डॉ मेजर नवीन कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ रहन-सहन, खान-पान और साफ-सफाई के बारे में भी जागरूक किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि पीने के पानी को उबालकर ठंडा करने के बाद उपयोग में लाएं. पानी और खाद्य सामग्री को हमेशा ढंक कर रखें. दूषित या बासी भोजन का सेवन न करें.

स्थानीय लोगों ने किया सहयोग
एसएसबी के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में एसएसबी कैंप सुईया के पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया. इसके साथ ही लैब टेक्नीशियन विशाल कुमार, रूपलाल, एसआई विजय कुमार, मुखिया पति भोला यादव, सरपंच पति कैलाश यादव, विकास भारती, संतोष कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details