बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SSB जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री का किया वितरण - खाद्य सामाग्री का वितरण

बेलहर प्रखंड क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित तेलिया कुमरी पंचायत के तरौना, बगधसवा, मटियोकोड़ सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान जवानों ने 200 लोगों को खाद्य सामग्री दिया गया.

बांका
बांका

By

Published : Jun 1, 2021, 9:09 PM IST

बांका:जिले में एसएसबी के जवाननक्सलियाें के खात्मे से लेकर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो में भी हिस्सा लेते हैं. बेलहर के अतिनक्सल प्रभावित तेलिया कुमरी पंचायत में एसएसबी 16वीं वाहिनी जमुई के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देश पर कोरोना काल में जरूरतमंदाें के बीच सूखा राशन का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया गया. एसएसबी के जवानों ने नक्सल प्रभावित आधा दर्जन गांव के जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया.

ये भी पढ़ें-बिहार में जीविका दीदियों ने बनाए 5 करोड़ 60 लाख मास्क: श्रवण कुमार

200 ग्रामीणों के बीच अनाज का वितरण
एसएसबी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी इम्नालेपचुक आऊ ने बताया कि बेलहर प्रखंड क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित तेलिया कुमरी पंचायत के तरौना, बगधसवा, मटियोकोड़ सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान जवानों ने 200 लोगों को चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल मसाला खाद्य सामग्री दिया गया. इस दौरान जवानों ने कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया. जवानाें ने ग्रामीणों को बताया कि वैक्सीनेशन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. कोराना से बचाव का एक मात्र जरिया वैक्सीन ही है.

ग्रामीणाें को मास्क लगाने की दी सलाह
एसएसबी के जवानाें ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने सहित कई आवश्यक जानकारियां भी दी. एसएसबी की ओर से नक्सल प्रभावित इलाके में समय-समय पर मैडिकल कैंप भी लगाया जाता है. लोगाें की जांच कर उन्हें दवाई से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं मैहैया कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details