बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः श्री श्री 108 श्री रामकथा भक्तिज्ञान यज्ञ का आयोजन, कलश यात्रा में 501 महिलाएं हुईं शामिल - Yagya organized in banka

जिले के रजौन प्रखंड के नारीपा गांव में श्री श्री 108 श्री रामकथा भक्तिज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया. वहीं, प्रखंड के पिपराडीह गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया.

बांका
बांका

By

Published : Mar 13, 2020, 11:34 AM IST

बांकाः जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नारीपा गांव में गुरुवार को श्री श्री 108 श्री रामकथा भक्तिज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. इस भव्य कलश यात्रा में 501 महिला और कन्याओं ने भाग लिया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण किए जा रहे थे.

कथा वाचन का हुआ कार्यक्रम
कलश यात्रा में देवी देवताओं की झांकी, बैंड बाजा और घुड़सवार आकर्षक का केंद्र बना हुआ था. यह यात्रा कार्यक्रम स्थल नरीपा से चलकर रजौन बाजार चौक होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. उसके बाद वृंदावन के अंतर्राष्ट्रीय संत जगत गुरु स्वामी अन्नाताचार्य जी महाराज ने कथा का वाचन किया.

कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं

12 से 20 मार्च तक चलेगा यज्ञ
कार्यकर्म का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने कहा जहां कहीं भी रामकथा का आयोजन होता है, उस इलाके में शांति का वातावरण बन जाता है. आयोजन समिति ने कहा कि रामकथा भक्तिज्ञान यज्ञ 12 से 20 मार्च तक चलेगा. इस दौरान रोजाना दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक कथा वाचन का कार्यक्रम चलेगा.

पेश है रिपोर्ट

कीर्तन का आयोजन
वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को रजौन प्रखंड के पिपराडीह गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें 101 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा पिपराडीह गांव से निकल कर कुरूम चक गांव गई. वहा स्थित छोटी बसंतराय में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details