बांका: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार सुबह अहमदाबाद से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 309 प्रवासी मजदूर बांका पहुंचे. इस ट्रेन में 8 जिलों के साथ-साथ झारखंड और उड़ीसा के भी मजदूर शामिल थे. प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जवान और स्वास्थ्यकर्मी भी तैनात थे. स्टेशन पहुंचने पर सभी का नाम, पता और मोबाइल नंबर लेने के साथ-साथ इनकी स्क्रीनिंग भी की गई.
'ट्रेन में खाने का नहीं था अच्छा इंतजाम'
अहमदाबाद से लौटे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अहमदाबाद की हालत बेहद खराब है. काम बंद हो जाने के बाद हालत बद से बदतर हो गई थी. लॉकडाउन की वजह से बैठकर लगभग 2 महीने में जो कमाए थे, वही खाना पड़ रहा था. पैसे खत्म हो जाने के बाद अब भूखे रहने की नौबत आ रही थी.