बांका: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर और छात्रों को बिहार लाया जा रहा है. सरकार स्पेशल ट्रेन चलाकर बिहारियों को वापस लाने में लगी है. इसको लेकर बांका रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली हैं. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि गुरुवार को 1250 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से स्पेशल ट्रेन बांका पहुंचेगी. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में और भी ट्रेनें बांका आ सकती है.
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बाहर से प्रवासी मजदूर और छात्रों का स्पेशल ट्रेन से आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक 343 लोग बांका आए हैं. जिसमें 142 छात्र शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. गुरुवार को 1250 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन से हैदराबाद से बांका आएगी. यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध कराई गई है. डीएम ने बताया कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा कुछ अन्य दुकानों को भी खोलने का निर्देश दिया गया है.