बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP ने किया नवादा सहायक थाने का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - नवादा सहायक थाना

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने थानाध्यक्ष मु. नसीम खां की उनके कामों को लेकर तारीफ की.

banka
banka

By

Published : Dec 28, 2020, 6:50 PM IST

बांका (रजौन): पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को नवादा सहायक थाना पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पिछले निरीक्षण में दिए गए आदेश की समीक्षा की. एसपी ने थाना स्थापना काल से अब तक के हर तरह के थाना अभिलेखों का निरीक्षण किया. इससे एसपी ने पहले 25 जनवरी 2020 को नवादा सहायक थाना का निरीक्षण किया था.

एसपी ने की थानाध्यक्ष के कामों की तारीफ
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने थानाध्यक्ष मु. नसीम खां की उनके कामों को लेकर तारीफ की. थानाध्यक्ष ने अपने इलाके में शराब तस्करों की गिरफ्तार, वारंटियों की गिरफ्तारी, अपराधियों में दहशत पैदा करने आदि का काम किया.

नवादा सहायक थाना को मिलेगा नया भवन
थाने के निरीक्षण के पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. एसपी ने थानाध्यक्ष को दिन, शाम और रात्रि गश्ती पर विशेष नजर रखने व वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. सहायक थाना को नए थाना निर्माण के लिए भूमि आदि से संबंधित कुछ दिशा निर्देश दिए गए. एसपी ने कहा कि नवादा सहायक थाना को जल्द ही नया भवन मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details