बांका: जिले के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कार्यालय में शराब के लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान जिले में शराब के 225 मामले लंबित पाए गए हैं. लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ता को 6 महीने के अंदर मामलों को निपटाने का निर्देश दिया है. साथ ही अधिक दिनों तक शराब के मामले को लंबित रखने वाले अनुसंधानकर्ता से एसपी ने सवाल-जवाब किया है.
बांका: SP ने शराब के लंबित मामलों की समीक्षा की, 6 महीने में निपटाने के दिए निर्देश - 6 महीने के अंदर मामलों को निपटाने का दिया निर्देश
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बांका, शंभूगंज, अमरपुर, बौंसी, बाराहाट और पंजवारा थाना में उत्पात से संबंधित कांडो का रिव्यू किया गया. साथ ही लंबित कांडों के निपटारे में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले एक दर्जन अनुसंधानकर्ता से सवाल पूछा गया.
संबंधित कांडों का किया गया रिव्यू
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बांका, शंभूगंज, अमरपुर, बौंसी, बाराहाट और पंजवारा थाना में उत्पाद से संबंधित कांडों का रिव्यू किया गया. साथ ही लंबित कांडों के निपटारे में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले अनुसंधानकर्ता से एसपी ने सवाल-जवाब किया. एसपी ने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
3 से 5 दिन का दिया गया समय
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अनावश्यक रूप से लंबित कांडों के निष्पादन के लिए सभी अनुसंधानकर्ता को 3 से 5 दिन का समय दिया गया है. साथ ही कहा कि अगर अगले रिव्यू तक कांड का निष्पादन नहीं किया गया, तो पुलिस अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.