बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SP ने नक्सल प्रभावित गांव में जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

एसपी ने युवा वर्ग से कहा कि आप समाज के बीच रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हम पुलिस पदाधिकारी भी आप युवाओं को अपना साथी और सहयोगी के रुप में आगे रखना चाहते हैं.

banka
banka

By

Published : Jan 17, 2021, 12:43 PM IST

बांका (कटोरिया): जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिसिंग योजना के तहत एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जरूरतमंदों के बीच कंबल व युवाओं के बीच टॉर्च का वितरण किया. इस दौरान पांच दर्जन से भी अधिक निसहाय, वृद्ध, दिव्यांग, लाचार, गरीब, बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.

पुलिस के साथी और सहयोगी बनें युवा
कार्यक्रम के माध्यम से एसपी ने युवा वर्ग से कहा कि आप समाज के बीच रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हम पुलिस पदाधिकारी भी आप युवाओं को अपना साथी और सहयोगी के रुप में आगे रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आप अपने गांव-मुहल्ले में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध चरित्र के लोगों को देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.

एसपी का स्वागत करती महिलाएं
परंपरागत ढंग से हुआ स्वागत
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह का आदिवासी महिला पुरुषों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. क्षेत्र के बनवासी कोऑपरेटिव के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details