बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लंबित कांडों की संख्या अधिक देख विफरे SP, 15 दिनों में करें निष्पादित - Town Police Station

बांका में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने टाउन थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना में कई कांडों के रिकॉर्ड की जानकारी ली और आईओ वाइज कांड की एक-एक कर समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि अनुसंधान कर्ता कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरत रहे हैं. वारंट कुर्की की पेंडेंसी अधिक पाया गया. यहां तक कि चार से पांच साल तक के केस में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : Feb 26, 2021, 3:14 AM IST

बांका:जिले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने टाउन थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडो के निष्पादन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष से लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाया. इस दौरान 15 दिनों के निष्पादन करने का निर्देश दिया.

15 दिनों में लंबित कांडो का करें निष्पादित
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पाया कि पेंडिंग केस की संख्या में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है. इस पर टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव सहित सभी अनुसंधानकर्ता को कड़ी चेतावनी देते हुए 15 दिन का समय दिया है. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के मामले जिसे स्वयं थानाध्यक्ष देख रहे हैं, वह भी लंबित पाया गया.

ऐसे मामले के निष्पादन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को एक पखवारा का समय दिया है. एक पखवारा के अंदर कांडों के निष्पादन में सुधार नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिनों तक एस-ड्राइव चलाकर वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.
एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की दी गई सलामीइससे पहले गुरुवार को टाउन थाना पहुंचने पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. एसपी लगभग चार घंटे तक टाउन थाना में रुककर एक-एक चीज की बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस गस्ती बढ़ाने और अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव, अनुसंधान कर्ता मुकेश कुमार, रीता कुमारी, राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details