बांका:जिलेमें शुक्रवार की देर रात एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में सभी पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस बैठक में एसपी ने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि होली में हुड़दंग करने करने वालों पर कार्रवाई करें. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए. एसपी लंवित कांडों को लेकर थानावार भी समीक्षा की.
यह भी पढ़ें -सुपौल में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शराबबंदी का कड़ाई से करें पालन
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि होली में हुडदंग करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें. होली को लेकर क्षेत्र में शराब तस्करी की रफ्तार बढ़ गई है. शराबबंदी को कड़ाई से पालन करते हुए सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी थाना में होली को लेकर समय पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया.
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने की क्राइम मीटिंग यह भी पढ़ें -ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी का डीप्टी CM रेणु देवी ने किया अनावरण
असामाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई
बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना कभी भी जारी हो सकता है. इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देने की जरूरत है. पंचायत चुनाव को लेकर असमाजिक तत्वों की पहचान कर निषेद्याज्ञा के तहत धारा 107 के तहत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में उपद्रव की संभावना प्रबल रहती है. इस अंकुश लगाना जरूरी है. इसलिए इस पर नकेल कसने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें.