बांका:जिले में कलियुगी पुत्र ने रुपये न मिलने पर पहले तो अपने पिता को जमकर पीटा. इसके बाद उसे कमरे में बंद कर पूरे घर में आग लगा दी. पिता को जिंदा जलाने का प्रयास कर रहे पुत्र ने पड़ोसियों पर भी जमकर पथराव किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे हिरासत में ले लिया. दूसरी तरफ इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई.
बांका: नहीं मिले रुपये, तो कलियुगी पुत्र ने बाप को जिंदा जलाया
रेलवे से रिटायर्ड सिद्धेश्वर सोरेन को उनके पुत्र महेंद्र सोरेन ने पैसे के लिए पहले जमकर पीटा. उसके बाद कमरे में बंद कर पूरे घर में आग लगा दी. गंभीर हालत में झुलसे पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मामला जिले के चांदन पंचायत के वार्ड नंबर एक के आदिवासी बहुल जनकपुर गांव का है. यहां रेलवे से रिटायर्ड सिद्धेश्वर सोरेन अपना घर बनवा रहे थे. उनके पुत्र महेंद्र सोरेन ने रुपयों की मांग की. इसे सिद्धेश्वर ने मना कर दिया. रुपये न मिलने से नाराज पुत्र महेंद्र ने पहले तो पिता को जमकर पीटा. इसके बाद उन्हें कमरे में बंद कर पूरे घर में आग लगा दी. शोर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने जब सिद्धेश्वर को बचाने का प्रयास किया, तो महेंद्र ने उनपर भी पथराव कर दिया.
हिरासत में आरोपी पुत्र
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महेंद्र को हिरासत में ले लिया. वहीं, जख्मी पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष की माने तो एटीएम को लेकर विवाद हुआ था. पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इलाके की लोगों की माने तो महेंद्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है.