बांका: जिले के अमरपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां योजना में भ्रष्टाचार को लेकर पिछले 15 जनवरी से अनशन पर बैठे समाजसेवी को अमरपुर बीडीओ सरस्वती कुमारी ने जांच का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया.
पिछले 15 जनवरी से थे अनशन पर
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में बंदरबांट को देखकर समाजसेवी नारायण शर्मा सलिल पिछले 15 जनवरी से आमरण अनशन पर थे. जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख स्थानीय बीडीओ ने जांच का आश्वासन देकर समाजसेवी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.
'स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिलीभगत का आरोप'
अनशनकारी नारायण शर्मा सलिल ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इस योजना में मुखिया और वार्ड क्रियान्वयन समिति की मिलीभगत से राशि की बंदरबांट हो रही थी. वे इसकी लागातर जांच करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने अनशन का रास्ता अख्तियार किया. नारायण शर्मा बताते हैं कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है, ये योजना मुझे आदर्श लगता है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.