बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौंसी बाजार के मुख्य चौक पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित कंटेनर के धक्के से बाइक सवार समाजसेवी की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान स्वयंसेवी संस्था सेवा भारती के सचिव सुधीर सिंह (65वर्ष) के रूप में की गई है.
बांका: अनियंत्रित कंटेनर के धक्के से वृद्ध की मौत - सड़क हादसे में समाजसेवी की मौत
जिले में कंटेनर के धक्के से बाइक सवार समाजसेवी की मौत हो गई. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त
इस घटना की सूचना मिलते ही बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने धक्का मारकर भाग रहे कंटेनर को पीछा करके पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुख्य चौक पर हुआ हादसा
समाजसेवी सुधीर सिंह बाइक से बौंसी बाजार का मुख्य चौक पार कर रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित कंटेनर उन्हें धक्का मारते हुए आगे निकल गया. इस घटना में समाजसेवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.