बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अठखेलियां करते सांप के जोड़े को देखने के लिए उमड़ा हुजूम - बांका समाचार

बांका जिले में शनिवार को बारिश के बाद दो सांपों की अठखेलियां देखने को मिली. इस नजारा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके साथ ही लोग इस नजारे को अपने-अपने कैमरे में कैद कर लिया.

snakes come out in rain
बारिश में निकला सांप

By

Published : Jun 27, 2020, 6:37 PM IST

बांका:जिले के रजौन में मूसलधार बारिश के बीच एक खेत मे सांप के जोड़े की अठखेलियां देखने को मिली. इस नजारा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और काफी देर तक लोग यह नजारा देखते रहे.

सांप की अठखेलियां
जिले में मानसूनी बारिश की आहट के बीच रजौन में सांप की जोड़ी की अठखेलियां देखने को मिली. ये नजारा रजौन थाना स्थित मंदिर के पास देखने को मिला. जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. साथ ही लोगों ने अपने-अपने मोबाइल के कैमरे से तस्वीरें भी ली.

अचानक गायब हुए सांप
सांपों की इन जोड़ी को देखते ही भीड़ के बीच में से एक व्यक्ति ने दोनों सांपों के ऊपर गमछा फेंक दिया, जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों में डर पैदा हो गया. वहीं दोनों सांपों की जोड़ी एक ही जगह पर करीब एक घंटे तक अठखेलिंया करते रहे. कुछ घंटों के बाद दोनों सांप वहां से गायब हो गए, जिसके बाद दोनों सांप दोबारा नहीं देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details