बांका: बिहार में होली के अवसर पर शराब कारोबारी (liquor smuggling in banka) अपना व्यसाय बढ़ाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बावजूद शराब कारोबारी पुलिस को आंखों में धूल झोंक कर बिहार में शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला शनिवार का है. इस दौरान पुलिस ने कच्चा नारियल लदे एक पिकअप से शराब बरामद की है. यह कार्रवाई बेलहर क्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में की गई. सुइया थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित पुलिस बल ने जिलेबिया मोड़ के सुईया बाजार मुख्य मार्ग स्थित लेटवा के समीप गाड़ी को पकडा.
Banka News: नारियल लदे पिकअप और बस से शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
बिहार के बांका में पुलिस ने नारियल लदे पिकअप वाहन से 867 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया. नारियल की नीचे शराब मिलने से पुलिस भी हैरान है. शराबबंदी के बाद से तस्कर गजब-गजब के हथकंडे अपना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
कच्चा नारियल लदा थाः पुलिस के अनुसार गाड़ी देवघर की ओर से रही थी. जिसपर कच्चा नारियल लदा था. वाहन को रोकने के इशारा किया तो पुलिस को देख कर पिकप चालक झूठा बहाना बना कर भागना चाह रहा था. पुलिस द्वारा जांच करने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे जब्त कर सुईया थाना परिसर लाया गया. पिकअप वाहन समेत चालक साजन पासवान पिता गौरी शंकर पासवान ग्राम मनिहारी जिला देवघर निवासी को गिरफ्तार किया गया है.
बस से भी शराब बरामदः बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक सह शराब तस्कर से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम एवं सुसंगत का मामला दर्ज किया है, जिसे रविवार को बांका जेल भेज दिया जाएगा. दूसरी ओर उत्पाद टीम ने वाहन जांच के क्रम में चांदन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेक पोस्ट पर एक बस की जांच करते हुए 3 बैग से विदेशी शराब बरामद कर यात्री भोला कुमार पिता रामदेव यादव ग्राम श्यामपुर थाना बासुदेवपुर जिला मुंगेर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.
"होली में शराब ले जाने के लिए तस्कर हर तरह का प्रयास करेगा पर सभी थाने की पुलिस एंव उत्पाद विभाग उसे विफल करने के लिए लगातार प्रयासरत है. नायिरल लोड पिकअप के साथ साथ एक बस से भी शराब बराम की गई है. शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है."- प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ