बांका: जिले के चांदन बाजार (Sketch Photo Maker from Chandan Bazaar) की रहने वाली चित्रकार अनुप्रिया वर्णवाल की कला (Banka Sketch Photo Maker Anupriya Varnwal) इलाके में चर्चा का विषय है. अनुप्रिया एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाती हैं. इनकी पेंटिंग को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से अनुप्रिया को ऑर्डर भी मिल रहे हैं.
पढ़ें -'मंजूषा' के माध्यम से कलाकार दे रहे कोरोना को लेकर संदेश, देखें तस्वीर
अनुप्रिया के परिवार में गरीबी के कारण माता पिता को समुचित पढ़ाई का अवसर नहीं मिला. लेकिन उस परिवार ने अपनी बेटी की इच्छा शक्ति और पढ़ाई के साथ पेंट और ब्रश के प्रति उसका प्रेम देख उसे आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया. उसी की बदौलत अनुप्रिया भी लगातार मेहनत करते हुए आज एक बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है.
उसकी पेंट ब्रश में वो जादू है कि हूबहू चीजों को वो कैनवास पर उतार देती हैं. उनकी इस कला की सभी प्रशंसा करते नहीं थक रहे. साथ ही इसके लिए उन्हें मनमानी राशि भी दी जाती है. किसी की भी फोटो को देखकर हुबहू स्केच बनाना अनुप्रिया के लिए कुछ ही मिनट का काम है. इसकी इस कला में उसके माता, पिता, पति और परिवार के अन्य लोगों ने हमेशा उसका उत्साह बढ़ाया.