बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में छह माह की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर कर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार - Banka pregnant woman murdered

छह माह की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गांव के लोगों ने महिला के पति को नशे की हालात में गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

banka
banka

By

Published : Mar 28, 2021, 2:27 PM IST

बांका:जिले के अमरपुर नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड के पास काशी खंड मुशहरी टोला में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. यहां एक छह माह की गर्भवती महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. महिला की हत्या उसके तथाकथित पति ने ही कर दी.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार 2 की मौत, एक घायल

मृतक महिला की पहचान मुसहरी टोला निवासी 40 वर्षीय रिंकी देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मुसहरी टोला के युवकों ने महिला के तथाकथित पति संतोष कुमार भगत को नशे की हालत में पकड़ लिया और अमरपुर थाना को इस घटना की सूचना दी.

कहासुनी में हत्या
बताया जा रहा है कि संतोष की पहली पत्नी ने उसे अत्यधिक शराब पीने के चलते छोड़ दिया था. वहीं, रिंकी चोरी छिपे शराब भी बेचती थी. संतोष रिंकी के पास अक्सर शराब पीने के लिए जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. फिर संतोष रिंकी के पास ही रहने लगा और दोनों शराब लेकर बेचने लगे. इसी दौरान रिंकी गर्भवती भी हो गई. लेकिन रविवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई और संतोष ने रिंकी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मामले की हो रही जांच
सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही संतोष कुमार भगत को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. वहीं, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसने महिला की हत्या नहीं की है. लेकिन ग्रामीणों के आरोप पर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details