बांकाः बिहार के बांका में श्रीराम एवं श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat in Banka) का आयोजन होने जा रहा है. जिसको लेकर शनिवार को मिर्जापुर बाजार में कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में मिर्जापुर बाजार के अलावे श्यामपुर, डाका, सोनडीहा, गोपालपुर, गौरेय, मसौथा, चंदेला इत्यादि अन्य गांव के हजारों की संख्या में कन्याएं और महिलाओं ने भाग लिया. इसके लिए सुबह से ही दुर्गा मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. इससे पहले श्रद्धालुओं ने सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगाघाट से गंगाजल भरकर दुर्गा मंदिर परिसर में लाया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ की गई.
यह भी पढ़ेंः'भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का समर्थन मिलने से पार्टी में नई उर्जा का संचार'- अखिलेश सिंह
ढोल-नगाड़े की थाप पर झुमे श्रद्धालुःमंदिर परिसर में क्रांतिकारी नागा बाबा के नेतृत्व में विधिविधान के साथ कलश में जल भरने का काम किया. सभी श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो इत्यादि उदघोष करते हुए नगर भ्रमण के लिए निकले. कलश यात्रा के आगे डीजे और ढोल-नगाड़े की थाप पर युवाओं की टोली थिरक रहे थे. एक दर्जन घोड़ा, रथ, राधा-कृष्ण, सीता-राम, भूत बैताल की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. नगर भ्रमण के बाद सभी श्रद्धालू कथास्थल पहुंचे. जहां नागा बाबा एवं आचार्य संतोष साह, रिशु कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया.
15 जनवरी को कार्यक्रम होगा संपन्नः बता दें कि पुरे धूमधाम से बांका के मिर्जापुर बाजार में श्रीराम और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर परिसर में भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो गया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 जनवरी से साध्वी राजेश्वरी किशोरी भागवत कथा का रसपान कराएंगे. इस दौरान श्रीमद्भागवत कथा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. कथा सुनने के लिए जिले के कई प्रखंडों के श्रद्धालु जुटे हैं. वहीं इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया है.