बांका: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में भाजपा से बागी हुईं पुतुल कुमारी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. ऐसे मे बांका लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार दिख रहे हैं. निर्दल प्रत्याशी पुतुल कुमारी के पक्ष में उनकी बेटी श्रेयसी सिंह प्रचार कर रही हैं.
कहां-कहां प्रचार किया
स्टार प्रचारक के रूप में श्रेयसी सिंह ने सुलतानगंज विधानसभा के अकबरनगर, सुल्तानगंज, मसदी, गनगनिया, सहित कई क्षेत्रों में रोड शो किया और अपनी मां के लिए लोगों से वोट मांगा. श्रेयसी सिंह के साथ निशाने बाजी में सिल्वर पदक पाने वाली सीमा तोमर ने भी पुतुल कुमारी के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगा.