बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: क्वारंटीन सेंटरों पर राशन पहुंचाने वाले दुकानदार भुगतान के लिए काट रहे कार्यालयों के चक्कर - बांका अमरपुर की खबर

कोरोना काल में क्वारंटीन सेंटरों पर राशन और जरूरी सामान पहुंचाने वाले दुकानदारों का पेमेंट अब तक बकाया है. इसको लेकर दुकानदारों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

बकाया भुगतान के लिए भटक रहे दुकानदार
बकाया भुगतान के लिए भटक रहे दुकानदार

By

Published : Aug 2, 2020, 1:14 PM IST

बांका:कोरोना काल में चलाए जा रहे क्वारंटीन सेंटरों पर आवश्यक चीजों की आपूर्ति करने वाले दुकानदारों में जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, दुकानदारों का 25 लाख बकाया है. दुकानदारों की मानें तो सीओ और नाजिर की मनमानी के कारण उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है.

दरअसल, कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रवासियों के लिए प्रखंड स्तर पर आपदा के तहत क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था. अमरपुर के दर्जनों क्वारंटीन सेंटरों पर स्थानीय दुकानदारों और टेंट हाउस संचालकों ने खाद्य सामग्री से लेकर अन्य सामान मुहैया कराया. अब दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अमरपुर के दुकानदारों को अपने पेमेंट के भुगतान के लिए भटकना पड़ रहा है.

दुकानदारों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा

सीओ और नाजीर कर रहे मनमानी
सीओ और नाजीर की मनमानी के खिलाफ स्थानीय दुकानदार शनिवार को डीएम से मिलने पहुंचे. लेकिन डीएम से मुलाकात नहीं हुई. ओएसडी ने दुकानदारों को सोमवार तक बकाया भुगतान करा देने का आश्वासन दिया है. दुकानदारों ने नाजीर पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है.

पेमेंट के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे दुकानदार

दुकानदारों ने बताई आपबीती
टेंट हाउस संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि उनका 2.48 लाख बकाया है. खाते में मात्र 85 हजार रुपया भेजा गया. 50 हजार नाजीर ने कमीशन के तौर पर वापस ले लिया. नाजीर ललित कुमार यादव का कहना है कि आगे का बकाया भुगतान पाने के लिए कमीशन के तौर पर पैसे देने होंगे. क्वारंटीन सेंटर में सामान मुहैया कराने से लेकर सफाई और खाना तक बनाने का काम करने वाले अजय कुमार ने बताया कि उसका 5.23 लाख बकाया है. बकाया भुगतान करने के नाम पर नाजीर 20 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है.

पेश है रिपोर्ट

सीओ को सोमवार तक भुगतान करने का निर्देश
वहीं, बर्तन दुकानदार श्याम साह लेहरी ने बताया कि उसका 1.20 लाख बकाया है. नाजीर मात्र 80 हजार देने की बात कहता है. नजीर का कहना है बकाया राशि में से 40 हजार वापस करना होगा. शुक्रवार को भी 4 घंटे तक ऑफिस में खड़ा रहा. लेकिन भुगतान नहीं किया गया. ओएसडी रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों से मिलने के बाद अमरपुर सीओ को सोमवार तक बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. भुगतान नहीं करने की स्थिति में डीएम के संज्ञान में लाते हुए सीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details