बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: थानाध्यक्ष ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश - थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

बांका में थानाध्यक्ष ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

banka
चेक पोस्ट का निरीक्षण

By

Published : Oct 17, 2020, 10:43 PM IST

बांका:विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के सभी जगहों पर चेक पोस्ट लगाई गयी है. शनिवार को थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने इंग्लिश मोड़ चेक पोस्ट का औचक निरिक्षण किया. इस दौरान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने वाहनों की जांच की.

सभी गाड़ियों की तलाशी
कार की डिक्की और बाइक की डिक्की आदि की बारिकी से जांच करते हुए चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को थानाध्यक्ष ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बैरियर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की अच्छी तरह तलाशी लें. चालक कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है, यह सारी बातों को रजिस्टर पर अंकित करें.

असामाजिक तत्वों पर नजर
थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह पर सख्ती से वाहनों की चैकिंग की जा रही है. असामाजिक तत्वों के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. इस मौके पर चैकिंग मजिस्ट्रेट सुरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जमशेद खान, प्रशिक्षु दारोगा पलटु कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details