बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, विशेष पुलिस बलों की हुई नियुक्ति - लोकसभा चुनाव

चुनाव को शांत वातावरण में कराने के लिए निर्वाचण आयोग लागातार काम कर रहा है. चुनाव को सुगम तरीके से कराने के लिए बांका जिले में कुल 38 चेकप्वाइंट बना कर सिमा सील करने की बात कही है.

कुंदन कुमार, डीएम

By

Published : Apr 17, 2019, 6:47 AM IST

बांका: लोकसभा चुनाव को सुगम बनाने के चुनाव आयोग ने कई सारे बदलाव किए गए हैं. जिससे आदर्श आचार संहिता के दायरे में सहज , सुगम और सुविधापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया जा सके. जिले में 48 घंटे तक विशेष अभियान के तहत कार्य किये जा रहे हैं.


चुनाव को शांत वातावरण में कराने के लिए निर्वाचण आयोग लागातार काम कर रहा है. वहीं बांका जिला में कुल 38 चेकप्वाइंट बना कर सिमा सील करने की बात कही जा रही है. आने-जाने के रास्तों पर सभी वाहनों के प्रचार एवम परिचालन पर प्रतिबंध किया जाएगा. सिर्फ आकस्मिक सेवा व सरकारी कार्य मे लगे वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं की जाएगी.

कुंदन कुमार, डीएम


बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि चुनाव के दिन जिले के सभी 1491 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिसमें 1211 बूथों के सुरक्षा की कमान अर्ध सैनिक बल के जवानों व बीएमके की जवान संभालेगी. वहीं बांका जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटोरिया एवं बेलहर विधानसभा में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होंगे. इसके लिए 16 अप्रैल से ही शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगा दी गयी है. जबकि अमरपुर , बांका और धरैया विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है.

डीएम ने दी जानकारी
बांका के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि चुनाव में किसी भी वाहन में 5 व्यक्ति से ज्यादा नही बैठ सकेंगे. यदि मतदाता अपने निजी वाहन से मतदान करने के आते हैं तो वाहनों को बूथ से 200 मीटर दूरी पर पार्क करना होगा. डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि किसी भी तरह का कोई भी असामाजिक तत्व कुछ गलत करता पाया गया तो उसपर फौरन कार्यवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details