बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मामला कटोरिया थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव की है, जहां तालाब के किनारे तीन-चार बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान सात वर्षीय बच्चा फिसलकर अचानक तालाब में गिर गया. तालाब से निकालकर बच्चे को अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सात वर्षीय बच्चे की पहचान छककू दास के पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है.
बांका: तालाब में डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव स्थित तालाब में एक सात वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तालाब में डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
मृत बच्चे के पिता छककू दास ने बताया कि खेत में पटवन के लिए मशीन लगाया था. तालाब में पाइप डालकर मशीन स्टार्ट करने के लिए खेत पर चला गया. वहीं तालाब किनारे राजीव सहित गांव के ही अन्य बच्चे खेल रहे थे. कुछ देर बाद खेत पर बच्चे ने आकर बताया कि राजीव तालाब में डूब गया है. दौड़कर तालाब के पास पहुंचा और उसे निकालकर कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचा. तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में चिकित्सक डॉ. दीपक भगत ने मृत घोषित कर दिया.
बच्चे की मौत के बाद गांव में कोहराम
सात वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ गांव में भी कोहराम मच गया है. बच्चे की मौत के बाद गांव में अभी मातमी सन्नाटा पसर गया. छककू दास को तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक बेटा था. घर का चिराग बुझ जाने से छककू दास और उनकी पत्नी का हाल बुरा है.