बांका: जिले में कोरोना महामारी के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना में दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं सीओ ने बताया कि आपदा के तहत मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपया का अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की गई है.
आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत
दरअसल, मंगलवार की शाम तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शंभुगंज में तीन, बांका में एक, बेलहर में एक, रणगांव बुजुर्ग गांव में एक और भिट्टि में एक की मौत हो गई है. शंभुगंज के भरतशिला में 70 वर्षीय रविन्द्र यादव, गिद्धोरा में 50 वर्षीय गीता देवी और गढ़ी मोहनपुर में 35 वर्षीय युवक सुजीत कुमार की मौत वज्रपात की वजह से हो गई है. इसके अलावा बांका के छत्रपाल प्रखंड स्थित उसीगोड़ा के 28 वर्षीय अनिरुद्ध यादव, बेलहर थाना क्षेत्र के चौरा में 44 वर्षीय नाजेन्द्र दास, धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव बुजुर्ग गांव के 28 वर्षीय मो. फैयाज आलम और बाराहाट थाना क्षेत्र के भिट्टि की 28 वर्षीय अमनी देवी की मौत हो गई है. सभी अपने-अपने गांव के पास बहियार में खेत पर काम कर रहे थे.
बांका में वज्रपात से 7 लोगों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
बांका में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दो घायलों के इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
6 लोग वज्रपात की चपेट में आकर हो गए घायल
बाराहाट के लबोखर और पंजवारा थाना क्षेत्र के चचरा दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आकर 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाराहाट रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां दो की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. वहीं शंभुगंज के सीओ परमजीत सिरमौर ने बताया कि आपदा के तहत अनुग्रह राशि दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी.