बांकाःबिहार के बांका में सड़क हादसे में सात जख्मी (Road Accident In Banka) हो गए, जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी है. घटना जिले के अमरपुर के इंगलिशमोड़ -शंभुगंज मुख्य मार्ग पर भरको हाईस्कूल के समीप की है. जहां, एक स्कॉर्पियो पलट गई. वाहन में सवार मासूम समेत सात लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में दो की हालत गंभीर बनी है.
यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में गिरी चिमनी की दीवार, झारखंड की महिला मजदूर की मौत
खगड़िया के रहने वाले हैं जख्मीः जख्मी की पहचान खगड़िया के धमारा गांव निवासी के रूप में हुई है. राजीव कुमार अपने परिवार के साथ बच्चे दिव्यांशु राज, अभिषेक कुमार, आयुष कुमार तथा स्नेहा कुमारी को नामांकन के बाद बौंसी के अद्वैत मिशन स्कूल पहुंचाने जा रहे थे तभी भरको हाईस्कूल के समीप स्कॉर्पियो का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया.
दो जख्मी को किया भागलपुर रेफरः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल को दी, जहां से एम्बुलेंस मंगाकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जख्मी पप्पु राय, फोटो यादव की पत्नी नुतन देवी, उनका पांच वर्षीय पुत्र चिक्कू कुमार, सरोज कुमार, राजीव कुमार, उनकी पत्नी रेणू देवी व उनका बारह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का प्राथमिक उपचार किया गया. रेणू देवी तथा पप्पू राय को भागलपुर रेफर कर दिया.
"सभी लोग खगड़िया बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी का टायर फटने से हादसा हो गया. गाड़ी में आठ से 10 लोग सवार थे, जिसमें सात लोग जख्मी हो गए हैं."-राजीव कुमार, जख्मी