बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रुप मैसेज को लेकर सीनियर छात्रों ने की जूनियर छात्र की पिटाई - बांका इंजीनियरिंग कॉलेज

बांका इंजीनियरिंग कॉलेज में नाश्ते के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की पिटाई की. मारपीट के बाद सभी सीनियर कॉलेज कैंपस के अंदर परीक्षा देने चले गए. ग्रुप में मैसेज करने को लेकर मारपीट हुई थी.

पीड़ित

By

Published : Nov 22, 2019, 5:50 AM IST

बांका:बांका इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्रुप मैसेज करने को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की बेरहमी से पिटाई की. स्थानीय लोगों ने जब मारपीट को शांत करने का प्रयास किया, तब सीनियर छात्र उनसे भी बहस करने लगे.

क्या है पूरा मामला?
यह मामला जिला मुख्यालय से सटे लकड़ीकोला पंचायत स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का है. काफी देर हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित छात्र जिला के ककवारा का रहने वाला है. मामला शांत होने के बाद उसने अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का ही प्रयास किया. पीड़ित छात्र आशीष कुमार ने बताया कि बार-बार सीनियर उसे टारगेट करते रहते हैं.

ग्रुप मैसेजिंग को लेकर छात्र की पिटाई

प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन
मारपीट के बाद सभी सीनियर कॉलेज कैंपस के अंदर परीक्षा देने चले गए. इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि नाश्ते के दौरान छात्रों में बहस हुई थी. प्रिंसिपल ने परीक्षा देकर बाहर निकलने के बाद समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details