बांका (चांदन): डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के संयुक्त निर्देश पर मंगलवार शाम को वरीय उपसमाहर्ता अशोक कुमार ने घाट का जायजा लिया. उन्होंने बीडीओ दुर्गा शंकर और सीओ प्रशांत शांडिल्य के साथ चांदन नदी के कलुआ छठ घाट का जायजा लिया.
बांका: वरीय उपसमाहर्ता ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - छठ घाट का निरीक्षण
बांका में वरीय उपसमाहर्ता ने छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों को लेकर सोसायटी के सदस्यों की सराहना की.
छठ घाट की बेरिकेडिंग
जायजा लेने के बाद डीएम ने पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों और स्थानीय युवाओं को छठ घाट की बैरिकेडिंग और साफ-सफाई में सहयोग करने को कहा है.
तैराकी टीम की तैनाती
वरीय उप समाहर्ता ने वेलफेयर सोसाइटी के कराये जा रहे कार्यों को लेकर सोसायटी के सदस्यों की सराहना की. घाट के पास अत्यधिक पानी की गहराई को देखते हुए किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए एक तैराकी टीम को तैनात रखने की बात कही गई. साथ ही गहरे पानी के अगल-बगल कुछ ट्यूब भी रखने का आदेश दिया. इस मौके पर चांदन थाना के पुअनि धुरंधर सिंह, खुर्शीद आलम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कुमार बच्चु सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.