बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री का दावा- एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA की सरकार - चांदन पुल का शिलान्यास

राजस्व मंत्री ने बताया कि बिहार में इस बार भी एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. पटना और दिल्ली में एनडीए की सरकार है और आगे भी रहेगी.

banka_0
banka_0

By

Published : Aug 30, 2020, 12:53 PM IST

बांकाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक दलों की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक जिलाध्यक्ष विकास सिंह के आवास पर आयोजित हुई. जिसमें मुख्य रूप से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल भी शामिल हुए.

इस दौरान राजस्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. साथ ही बताया कि चांदन पुल का शिलान्यास 31 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार करेंगे. आचार संहिता लागू होने तक विकास कार्य चलता रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई है. कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया है और चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अब तक किए गए विकास के कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. राजस्व मंत्री ने आगे बताया कि जब तक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू नहीं हो जाता है, तब तक विकास के कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा.

पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि एनडीए बांका जिले में पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है. चुनाव में जो भी मैदान में आएंगे, आमने-सामने की लड़ाई होगी. मेरे लिए यह कोई पहली बार चुनाव लड़ने की बात नहीं है. एनडीए के जो भी उम्मीदवार रहेंगे, पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें जिताने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details