बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैसे घटेगी बेरोजगारी? उद्यमी योजना के तहत युवाओं को नहीं मिल रहा प्रशिक्षण - बांका न्यूज़

बिहार के बांका में युवा पिछले दो सालों से रोजगार मिलने का इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत युवाओं को आजकर प्रशिक्षण (Self Employment Training) और रोजगार नहीं मिल सका है. पढ़िये पूरी खबर..

Self Employment Training in banka
Self Employment Training in banka

By

Published : Sep 8, 2021, 6:50 PM IST

बांका: जिला उद्योग केन्द्र (District Industries Center) द्वारा कई रोजगार परख योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन समय पर शिक्षित बेरोजगार नौजवानाें को राेजगार नहीं मिल पा रहा है. कमोवेश यही स्थिति मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना की भी है. जिले के दो दर्जन से अधिक युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण ग्रहण कर रोजगार (Self Employment Training) पाने की आस लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें-भोजपुर: नौकरी छोड़ सुरभि ने शुरू की मशरूम की खेती, आज हर महीने कमा रही हैं हजारों

इसको लेकर इन युवाओं ने 2018 में ही आवेदन दिया था. दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो प्रशिक्षण ही मिल पाया और न ही रोजगार के लिए लोन ही मिल सका. लंबा वक्त जाया होने के बाद बुधवार को दो दर्जन से अधिक युवा जिला उद्योग कार्यालय पहुंचे और महाप्रबंधक के समक्ष अपनी बात रखी.

देखें वीडियो

लेकिन युवाओं को यहां से भी निराश होकर ही लौटना पड़ा. महाप्रबंधक की माने तो सभी युवाओं का पटना में प्रशिक्षण कराना संभव नहीं था, इसलिए यूको आरसेटी में प्रशिक्षण होना था. लेकिन यूको आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षण को लेकर अग्रिम राशि मांगे जाने की वजह से अब इन युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम अधर में लटक गया है.

वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत आवेदन दिया था. प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा चयनित भी कर लिया गया. लेकिन अब तक प्रशिक्षण शुरू नहीं हो पाया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण देकर उद्योग विभाग रोजगार के लिए राशि उपलब्ध कराए.- रोहित कुमार

विभागीय अधिकरी प्रशिक्षण दिलाने के नाम पर सिर्फ कोशिश करने की बात कह रहे हैं.अब यूको आरसेटी से प्रशिक्षण दिलाने की बात सामने आ रही है. लेकिन यूको आरसेटी पहले भुगतान करने को कह रहा है. तभी वे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेंगे. जाे भी युवा हैं सभी आईटीआई और इंजीनियरिंग किये हुए हैं. इसके बावजूद अब तक बेराजगार हैं.- मो. गुलफराज अंसारी

वहीं जिला उद्योग कार्यालय के महाप्रबंधक का कहना है किचयनित युवाओं का प्रशिक्षण अब तक लंबित है. मार्च में ही इन युवाओं का चयन विभागीय स्तर पर किया गया था. पटना में ट्रेनिंग होना था, लेकिन विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी को पटना में ट्रेनिंग देना संभव नहीं हो पाया.

यूको आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. लेकिन यूको आरसेटी प्रशिक्षण कार्यकम शुरू करने से पहले खाने और रहने को लेकर राशि की अग्रित भुगतान करने को कह रहे हैं. ऐसे में राज्य स्तर पर निदेशक से बात हुई है. उनसे प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.- राम शरण राम, महाप्रबंधक, जिला उद्योग कार्यालय, बांका

यह भी पढ़ें-महिलाओं को स्वावलंबी बना रही स्वरोजगार योजना, बैंको के जरिए दिया जा रहा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें-रोहतास के ग्रामीण इलाकों की बदल रही है तस्वीर, अपने पैरों पर खड़ी हो रही बेटियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details