बांका: जिला उद्योग केन्द्र (District Industries Center) द्वारा कई रोजगार परख योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन समय पर शिक्षित बेरोजगार नौजवानाें को राेजगार नहीं मिल पा रहा है. कमोवेश यही स्थिति मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना की भी है. जिले के दो दर्जन से अधिक युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण ग्रहण कर रोजगार (Self Employment Training) पाने की आस लगाए बैठे हैं.
यह भी पढ़ें-भोजपुर: नौकरी छोड़ सुरभि ने शुरू की मशरूम की खेती, आज हर महीने कमा रही हैं हजारों
इसको लेकर इन युवाओं ने 2018 में ही आवेदन दिया था. दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो प्रशिक्षण ही मिल पाया और न ही रोजगार के लिए लोन ही मिल सका. लंबा वक्त जाया होने के बाद बुधवार को दो दर्जन से अधिक युवा जिला उद्योग कार्यालय पहुंचे और महाप्रबंधक के समक्ष अपनी बात रखी.
लेकिन युवाओं को यहां से भी निराश होकर ही लौटना पड़ा. महाप्रबंधक की माने तो सभी युवाओं का पटना में प्रशिक्षण कराना संभव नहीं था, इसलिए यूको आरसेटी में प्रशिक्षण होना था. लेकिन यूको आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षण को लेकर अग्रिम राशि मांगे जाने की वजह से अब इन युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम अधर में लटक गया है.
वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत आवेदन दिया था. प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा चयनित भी कर लिया गया. लेकिन अब तक प्रशिक्षण शुरू नहीं हो पाया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण देकर उद्योग विभाग रोजगार के लिए राशि उपलब्ध कराए.- रोहित कुमार