बांका:जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मरीजों की संख्या 865 तक पहुंच गई है. ऐसे में डीएम सुहर्ष भगत ने देर शाम पत्र जारी कर जिले के 46 गांव, वार्ड, टोला और शहरी क्षेत्र के मुहल्लों में धारा 144 लागू कर दिया है. साथ ही लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए से अधिक संक्रमित वाले इलाके को कंटोनमेंट जोन में तब्दील कर बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया है.
बांका के शहरी क्षेत्र में 350 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें अधिकारी, कर्मी, बैंक स्टाफ, पुलिस कर्मी सहित आम लोग शामिल हैं. डीएम आवास से लेकर एसपी आवास तक कोरोना के चपेट में आ चुका है. अधिकांश अधिकारी आइसोलेट हैं. साथ ही अपने आवास पर सिर्फ जरूरी फाइलों को ही देख रहे हैं.
इन स्थानों पर लगाया गया है धारा 144
अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड 13 व 6 के अलावा प्रखंड के बनहारा, बंगाली टोला, बैदाचक, भरको, गोरगामा, नघुनाथपुर, शोभानुपर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. बांका नगर परिषद के बाबूटोला, जगतपुर, शास्त्री चौक, विजयनगर और प्रखंड के हीरामोती, ककबारा, कुकुरगोडा, पडरिया। बाराहाट प्रखंड आकागोड़ा, औरिया, बडी विषहर, खडहारा, पंजवारा, सबलपुर, बेलहर के बेलहर प्रखंड मुख्यालय, साहेबगंज तरैया, बौंसी अचारज, दलिया, गुरूधाम, महराणा, पंडाटोला, सिमरिया, सलैया में धारा 144 लागू कर दिया गया है.