बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केमिस्ट्री के साथ दूसरे दिन इंटर परीक्षा शुरू - प्रथम पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा

दूसरे दिन की इंटर परीक्षा शुरू हो गई है. प्रथम पाली में केमिस्ट्री और दूसरे पाली में पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश की परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है.

banka
banka

By

Published : Feb 4, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 12:48 PM IST

बांका:जिलेभर के 24 केंद्रों पर दूसरे दिन की इंटर परीक्षा शुरू हो गई है. प्रथम पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा ली जा रही है. वहीं, दूसरे पाली में पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को कतार में लगाकर बारी-बारी से जांच के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया.

शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए वीक्षक तैनात
प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए वीक्षक लगातार कक्ष में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. नकल को रोकने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस जवान तैनात दिखे.

पेश है रिपोर्ट

परीक्षार्थियों को केन्द्र अधीक्षक ने लगाई फटकार
शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल में लगातार माइकिंग के बाद भी परीक्षार्थी केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर रहे थे. इसको लेकर केन्द्र अधीक्षक जवाहर प्रसाद सुधाकर ने परीक्षार्थियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आगे से देर हुई तो किसी भी हालात में केंद्र के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.

परीक्षा के लिए केंद्र के अंदर जाते परीक्षार्थी

केंद्रों के आसपास है धारा 144 लागू
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर धारा 144 लगाया गया है. केंद्रों पर तैनात पुलिस जवान केंद्र के आसपास लगातार अभिभावकों की भीड़ को भी हटाने में लगे रहे. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर केन्द्राधीक्षकों ने परीक्षार्थियों को अगाह कर दिया है कि किसी भी तरह की चीट, मोबाइल के अलावा जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है. अनुचित साधनों का उपयोग करते समय पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़

यह भी पढ़ें-इंटरमीडिएट परीक्षा का दूसरा दिन आज, पहले दिन 91 नकल करते हुए निष्कासित

Last Updated : Feb 4, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details