बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले मरीज के कनेक्शन से बांका में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस, जिला प्रशासन अलर्ट

दो संदिग्धों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि दूसरे की रिपोर्ट शाम तक आ सकती है. इससे पहले 2 दिन पूर्व ही जिले में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

banka
banka

By

Published : Apr 24, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 12:07 PM IST

बांका: जिले में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज, संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटीव पाया गया है. जबकि दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट का इंतजार है. संक्रमित को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेनटाइन किया गया है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्ध का सैंपल बुधवार को जांच के लिए भेजा गया था. दोपहर में जारी बुलेटिन में प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बेलहर के विशनपुर के व्यक्ति का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है. वहीं, दूसरे व्यक्ति का रिपोर्ट अब तक नहीं आया है. संभवतः आज शाम तक रिपोर्ट आ सकता है.

एम्बुलेंस के जरिए मुंबई से आया हैं कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि दूसरे संदिग्ध व्यक्ति की मां का देहांत मुंबई में हुआ था. उसी दौरान वह अपनी मां का शव एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचा था. एंबुलेंस से कौशलपुर का एक व्यक्ति मुंबई से भागलपुर तक आया. जबकि दूसरा व्यक्ति भागलपुर जिला के सनहौला प्रखंड स्थित महियामा गांव का है जो कोरोना पॉजिटिव है. फिलहाल दोनों का इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

दो दर्जन लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे लोगों की संख्या लगभग दो दर्जन है. वहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति से निपटने के लिए लगातार तैयारी में जुटा है. वहीं, प्रशासन लोगों से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस पालन करने की अपील कर रही है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details