बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 11 हजार मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र, 28 अक्टूबर को वोटिंग - बांका डीएम सुहर्ष भगत

बांका डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि 11 हजार मतदान कर्मियों को दूसरा नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. बांका प्रखंड में सर्वाधिक 2 हजार 500 मतदान कर्मी को लगाया गया है.

बांका
बांका

By

Published : Oct 21, 2020, 6:05 PM IST

बांका:जिले की पांच सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग ने मतदान कर्मियों के 2 हजार 556 दल तैयार कर लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मतदान कर्मियों के द्वितीय नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है. सभी कर्मी को उनकी ड्यूटी का विधानसभा भी आवंटित कर दिया गया है. मतदान कर्मियों को उनकी ड्यूटी का मैसेज मोबाइल पर देर रात तक पहुंच गया है. इसके अलावा प्रिंट नियुक्ति पत्र भी सभी 11 प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा दिया गया है. अभी नियुक्ति पत्र की छंटनी का काम चल रहा है.

विधानसभा चुनाव को लेकर बांका प्रखंड में सर्वाधिक 2 हजार 500 मतदान कर्मी को लगाया गया है. रिजर्व सहित सभी प्रकार के 11 हजार कर्मियों को मतदान ड्यूटी दी गई है. इस में पीठासीन पदाधिकारी पी-1, पी-2 और पी-3 के 2 हजार 556 टीम बनाई गई है. एक टीम में चार सदस्य रहेंगे. चुनाव का द्वितीय नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मतदान कर्मी अपने टीम के सभी सदस्यों की जानकारी प्राप्त करने में जुट गए हैं.

इतने लोगों की लगी ड्यूटी

  • पीठासीन पदाधिकारी-2256
  • मतदान पदाधिकारी प्रथम- 2256
  • मतदान पदाधिकारी द्वितीय- 2256
  • गस्ती दंडाधिकारी- 680
  • माइक्रो आब्जर्वर-110

बड़े पैमाने पर महिलाओं की लगी है ड्यूटी
डीएम सुहर्ष भगत ने बताता कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहली बार बड़े पैमाने पर महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है. इस बार चुनाव ड्यूटी में करीब डेढ़ हजार महिला कर्मियों को भी तैनात किया गया है. जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र के 179 बूथ पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे होगा. साथ ही 450 से अधिक बूथों पर दो-दो महिला कर्मी तैनात रहेगी. अगले दो से तीन दिनों में मतदान कर्मियों को चुनाव खर्च की राशि भी बैंक अकाउंट पर भेज दी जाएगी. भागलपुर जिला से प्राप्त 1 हजार 02 कर्मियों को भी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।. इन सभी कर्मियों को पी-1 और पी-2 की ड्यूटी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details