बांका:जिले की पांच सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग ने मतदान कर्मियों के 2 हजार 556 दल तैयार कर लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मतदान कर्मियों के द्वितीय नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है. सभी कर्मी को उनकी ड्यूटी का विधानसभा भी आवंटित कर दिया गया है. मतदान कर्मियों को उनकी ड्यूटी का मैसेज मोबाइल पर देर रात तक पहुंच गया है. इसके अलावा प्रिंट नियुक्ति पत्र भी सभी 11 प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा दिया गया है. अभी नियुक्ति पत्र की छंटनी का काम चल रहा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर बांका प्रखंड में सर्वाधिक 2 हजार 500 मतदान कर्मी को लगाया गया है. रिजर्व सहित सभी प्रकार के 11 हजार कर्मियों को मतदान ड्यूटी दी गई है. इस में पीठासीन पदाधिकारी पी-1, पी-2 और पी-3 के 2 हजार 556 टीम बनाई गई है. एक टीम में चार सदस्य रहेंगे. चुनाव का द्वितीय नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मतदान कर्मी अपने टीम के सभी सदस्यों की जानकारी प्राप्त करने में जुट गए हैं.