बांका(कटोरिया): विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. यह अभियान बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में किया गया. चुनाव होने के बाद क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था मजबूत रखने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया.
बांका में SDPO ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गई पहल
बिहार विधानसभा के पहले चरण में बांका विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. मतदान के समय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए थे.
चौक-चौराहों पर हुआ फ्लैग मार्च
एसडीपीओ ने कटोरिया, चांदन, सुईया, बेलहर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च भी हुआ. इस क्रम में पुलिस अधिकारियों का काफिला क्षेत्र के सभी बाजार, चौक-चौराहों और नुक्कड़ पर भी रुका.
इनकी रही मौजूदगी
फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन अभियान में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के साथ कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, बेलहर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार के अलावा काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बल शामिल रहे.