बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस जवानों ने ली एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ - बेलहर पुलिस अनुमंडल

बांका के कटोरिया में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. जहां पुलिस अधिकारियों और जवानों की ओर से देश की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया गया.

banka
बांका

By

Published : Oct 31, 2020, 5:18 PM IST

बांका(कटोरिया):राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने शनिवार को कटोरिया थाना परिसर में सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को शपथ दिलाई. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने सभी लोगों के साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखेंगे.

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
वहीं, इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि हम सभी देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगदान करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए काफी प्रयास किया था. ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को उनकी जयंती पर देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है.

सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के अलावा कटोरिया इंस्पेक्टर मो. इनामुल्लाह, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक अनिल कुमार मंडल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मंटू कुमार, नीतीश कुमार, नागेंद्र कुमार, एसडीपीओ कार्यालय के शशि भूषण सिंह, गुप्तेश्वर कुमार और पुलिस जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details