बांका (कटोरिया): बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने शुक्रवार को कटोरिया थाना परिसर स्थित अपने कार्यालय में इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. बैठक में सबसे पहले सभा थाना के लांबित कांडों की समीक्षा की गई. इसके बाद आगामी 10 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर संभावित समस्याओं पर चर्चा की गई.
बांका: बेलहर पुलिस अनुमंडल के SDPO ने थानेदारों के साथ की क्राइम मीटिंग, दिए अहम दिशा-निर्देश - कटोरिया थानाध्यक्ष
एसडीपीओ ने मीटिंग में उपस्थित थानेदारों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावे रात्रि गश्त को भी गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया.
![बांका: बेलहर पुलिस अनुमंडल के SDPO ने थानेदारों के साथ की क्राइम मीटिंग, दिए अहम दिशा-निर्देश बांका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9455767-734-9455767-1604671610739.jpg)
लांबित कांडों के निष्पादन को निर्देश
इस मौके पर एसडीपीओ ने मीटिंग में उपस्थित थानेदारों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावे रात्रि गश्त को भी गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने अवैध ढंग से हो रहे बालू उत्खनन पर भी चर्चा की और सभी थानाध्यक्षों को इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
दीपावली और छठ को लेकर भी दिए अहम निर्देश
एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग के दौरान दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व के दौरान भी शांति और विधि व्यवस्था मजबूत रखने से संबंधित कई निर्देश दिए. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मो. इनामुल्लाह, बेलहर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार, रीडर शशि भूषण सिंह, गुप्तेश्वर कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे.