बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: एसडीपीओ ने थानेदारों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश - बांका एसडीपीओ की बैठक

बांका में एसडीपीओ ने थानेदारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

SDPO meeting in banka
SDPO meeting in banka

By

Published : Jan 6, 2021, 5:27 PM IST

बांका (कटोरिया): बेलहर अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने अपने कार्यालय में सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिसमें सभी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और ओपीध्यक्ष शामिल हुए. एसडीपीओ ने थाना वार बारी-बारी से कई प्रमुख कांडों की समीक्षा की. साथ ही अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए.

"अवैध शराब माफियाओं द्वारा पुलिस को चकमा देने की नियत से तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. लेकिन वाहन जांच के दौरान गंभीर रहने पर माफियाओं के मंसूबों पर पानी भी फिर जा रहा है. अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध भी विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है"- प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ

वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
एसडीपीओ ने थानेदारों को सीएसपी संचालकों के साथ हो रही लूटपाट पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इसके अलावा लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने, बैंक एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्र की निगरानी करने आदि का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:खरमास बाद बिहार कांग्रेस में होने वाली है बड़ी टूट? बीजेपी नेता बोले- सब संभव है

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मो. इमानुल्लाह, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज राउत, खेसर ओपीध्यक्ष अनिल कुमार साह, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details