बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SDPO ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण, छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश

बांका में एसडीपीओ ने नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे.

banka
बूथों का निरीक्षण

By

Published : Sep 29, 2020, 9:25 PM IST

बांका (कटोरिया):एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित बेलहर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों तक पहुंचने के रास्तों और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से स्थिति का भी अवलोकन किया है.

मतदान केंद्रों का निरीक्षण
एसडीपीओ ने मतदान केंद्रों पर मौजूद बुनियादी सुविधाओं जैसे भवन, पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की भी रिपोर्ट तैयार की. एसडीपीओ ने सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा, पहाड़पुर, छिंड़ा, आका, खिजुरिया, नावाडीह, झिलुआ, जिलेबिया आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है. चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे.

छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश
इस मौके पर सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय भी दल-बल के साथ मौजूद रहे. एसडीपीओ ने सुईया थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. क्षेत्र में प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details