बांका (कटोरिया): क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ आए दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं. इसपर रोक लगाने के लिए एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कटोरिया थाना परिसर में सभी बैंक मैनेजर और सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की. इसमें सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श करके वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई.
सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा
एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने सभी बैंक के मैनेजर और सीएसपी संचालकों से बड़ी रकम निकासी से पहले सूचना देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेवारी है. पुलिस पदाधिकारियों, ब्रांच मैनेजरों और सीएसपी संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. इसमें बैंक के इर्द-गिर्द या रास्ते में किसी संदिग्ध को देखे जाने या किसी अप्रिय घटनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तुरंत शेयर करने की अपील की गई.
SDPO ने की बैंक मैनेजर और CSP संचालकों के साथ बैठक, लूट की घटनाओं को रोकने के लिए दिए निर्देश - लूट की घटनाएं
एसडीपीओ ने अपना मोबाइल नंबर (9304803221 व 9430934536) और कटोरिया थाने का मोबाइल नंबर (8210261065) जारी करते हुए सभी सीएसपी संचालकों से कहा कि बैंक से रुपये लेकर निकलने से पहले एसडीपीओ कार्यालय और थाना को सूचना दें
अपना मोबाइल नंबर कराया उपलब्ध
एसडीपीओ ने अपना मोबाइल नंबर (9304803221 व 9430934536) और कटोरिया थाने का मोबाइल नंबर (8210261065) जारी करते हुए सभी सीएसपी संचालकों से कहा कि बैंक से रुपये लेकर निकलने से पहले एसडीपीओ कार्यालय और थाना को सूचना दें. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन को सूचना दिए बिना ही बैंक से बड़ी रकम की निकासी के बाद लूटपाट या अन्य दुर्घटना होती है, तो मामले में संचालक की भी संलिप्तता मानी जाएगी.
कई बैंक मैनेजर रहे मौजूद
इस मौके पर अवर निरीक्षक महेश कुमार झा, थाना मैनेजर अजय कुमार वर्मा, यूको बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रशांत कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर गोपाल चौधरी, दक्षिण ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर योगेंद्र लाल दास, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया राधानगर ब्रांच के मैनेजर अमित कुमार आदि मौजूद रहे. साथ ही सभी सीएसपी संचालक भी मौजूद रहे, बता दें कि कटोरिया और आस-पास के क्षेत्रों में कुल 34 ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी सेंटर) संचालित हैं.