बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण, दोबारा दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत - कार्रवाई

एसडीओ मनोज कुमार चौधरी की अगुआई में बांका के गांधी चौक से नई सब्जी मंडी तक का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़क किनारे सभी फुटपाथ विक्रेताओं और अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

अतिक्रमण की गिरफ्त में सड़कें

By

Published : Jun 3, 2019, 8:25 PM IST

बांकाः जिले की सड़कों को अतिक्रमणकारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इसके चलते आये दिन सड़क पर कहीं न कहीं जाम लगा रहता है. अतिक्रमण के कारण कई हादसे भी हो रहे हैं. बढ़ते फुटपाथ विक्रेताओं की वजह से भी लोगों को परेशानी हो रही हैं.

प्रशासन ने अतिक्रमण से हो रही परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. एसडीओ मनोज कुमार चौधरी की अगुआई में बांका के गांधी चौक से नई सब्जी मंडी तक का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़क किनारे सभी फुटपाथ विक्रेताओं और अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. एसडीओ ने विक्रेताओं को फिर से दुकानें नहीं लगाने की हिदायत दी.

JCB से हटाए गए दुकानें

खाली दुकानों पर चलाया बुलडोजर
अतिक्रमण और फुटपाथ पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी लेकर नई सब्जी मंडी पहुंचे. जहां खाली दुकानों पर बुलडोजर चलाकर एक-एक दुकानों को तोड़कर गिराया गया.

JCB से हटाए गए दुकानें

विक्रेताओं को मिली थी सब्जी मंडी
जिला प्रशासन की ओर से एक साल पहले फुटपाथ विक्रेताओं को नई सब्जी मंडी उपलब्ध करायी गयी थी. उक्त मंडी में दुकान लगाने की हिदायत दी थी. कुछ समय के लिए दुकानदारों की दुकानें मंडी में तो सजी, लेकिन फिर एक बार सड़क किनारे दुकानें लगने लगी. जबकि सभी दुकानदारों ने नई मंडी में जगह सुरक्षित कर लिया था. इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार भारती, सिटी मैनेजर रितेश कुमार, सीओ सुजीत कुमार मौजूद थे.

अतिक्रमण की गिरफ्त में सड़कें

कुछ विक्रेताओं ने किया विरोध
प्रशासन का बुलडोजर जब मंडी पर खाली दुकानों पर चल रहा था, तब कुछ दुकानदारों ने प्रशासन से बात करने की कोशिश की. लेकिन प्रशासन ने मौजूद दुकानदारों की एक न सुनी. इसपर साफ हिदायत भी दी गयी की नए सिरे से दुकान लगाकर मंडी में ही दुकान लगाया जाया. वरना बहुत बड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details